Bollywood actor and powerhouse performer, Pankaj Tripathi has had an ecstatic 2018. He rocked the small and big screens with his impeccable performances in Stree, Sacred Games, Mirzapur and Kaalakaandi. Now, looks like Pankaj Tripathi has finally got his due in this big money industry known as Bollywood. The actor commenced his 2019 on a successful note as he made his magazine cover debut on India’s leading men’s magazine - ‘The Man’.
हाल ही में पंकज त्रिपाठी ने एक मैगजीन के लिए काफी ग्लैमरस अवतार में फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट में 'मिर्जापुर' के डॉन 'कालीनभैया' किसी सुपरस्टार से कम नजर नहीं आ रहे हैं। नए साल के ही शुरुआत में पुरुषों की अग्रणी पत्रिका - 'द मैन' के कवर पृष्ठ पर डेब्यू करने के साथ ही पंकज त्रिपाठी चर्चा का विषय बने हुए हैं। प्रभात शेट्टी द्वारा शूट किए गए इस कवर में पंकज काफी स्टाइलिश और कम्फर्टेबल लुक में नजर आ रहे हैं।
#PankajTripathi #BollywoodFashion #Mirzapur